Friday, September 27

गणेश चतुर्थी पर निकली भव्य कलश यात्रा, रक्सौल में श्री मंगल मूर्ति पूजा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू

रक्सौल।(vor desk)।मंगलवार से रक्सौल में श्री गणेश महोत्सव का पांच दिवसीय आयोजन शुरू हो गया है।गणेश चतुर्थी पर अहले सुबह भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ,जिसमे गाजे बाजे और भक्ति गीतों पर झूमते हुए साथ सैकड़ो की संख्या में नर,नारी,युवतियां, बच्चे शरीक हुए।इस दौरान गणपति बप्पा मोरया का नारा भी लगा। रक्सौल के बैंक रोड,स्टेशन रोड (ओल्ड आई ओ सी डीपो के सामने)श्री मंगल मूर्ति गणेश पूजा समिति के पंडाल में कलश जल पहुंचने और क्लश स्थापना उपरांत वैदिक मंत्रों के बीच विधिवित पूजा उपरांत पट खुला और श्रद्धालु दर्शन पूजन को उमड़ने लगे।पूजा पर यजमान उमाशंकर प्रसाद एवं मंजू देवी दंपत्ति बैठे ,वहीं,पुरोहित गोपाल मिश्रा ने विधिवित् पूजन कराया।कमिटी के सचिव कृष्ण कुमार पप्पू ने बताया कि क्लश यात्रा में करीब महिलाओ,युवतियों ने भाग लिया।

वहीं,संध्या 7बजे बनारस से आए कलाकारों ने गंगा आरती की तर्ज पर यहां गणेश वंदना समेत विविध आरती प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

इसके बाद वृंदावन की प्रसिद्ध रास लीला का आयोजन हुआ,जो देर रात्रि तक चला।यह रासलीला 19से23सितम्बर तक आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि 21सितम्बर के दोपहर 3 बजे छप्पन भोग चढ़ेगा,जबकि,उसी दिन शाम 7बजे से भंडारा होगा।वहीं,शाम 7बजे से जागरण कार्यक्रम भी आयोजित होगा,जिसमे प्रसिद्ध कलाकार झुन्ना राजा की टीम
शिरकत करेगी।अंतिम दिन24सितंबर को सुबह11बजे प्रतिमा विसर्जन संपन्न होगा।बताया कि कमिटी द्वारा 2007से लगातार पूजनोत्सव आयोजित किया जाता रहा है।जो कोराेना काल की वजह से स्थगित था।इस गणेश महोत्सव के आयोजन से श्रद्धालुओं में हर्ष है।
इस आयोजन में श्री मंगल मूर्ति गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता,सचिव कृष्ण कुमार पप्पू एवं कोषाध्यक्ष संदीप चौधरी समेत समाजसेवी रणजीत सिंह, सन्नी पटेल, लकी कुमार, संतोष गुप्ता, राजीव गुप्ता, अनुराग, विक्रम, उमाशंकर, रंजीत, प्रवीन, रामबाबू, राजेश, राजू , विकी कुमार इत्यादि सक्रिय रहे।

इधर,पूर्व संध्या पर सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणेश प्रतिमा बाजार से घरों में लाएं।और गणेश चतुर्थी पर पूजा अर्चना की।मंदिरों में भी दर्शन पूजन की होड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!