Sunday, September 29

वर्तमान परिवेश में ब्राह्मण अपने अतीत से भटक गए है, ब्राह्मणों में  शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी है:डॉ0 चंद्र लता झा

*सनातन विप्र समाज के तत्वाधान में रामगढ़वा हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया  परशुराम जयंती समारोह सह सम्मान समारोह
*कार्यक्रम में हजारों विप्र समाज के लोगों की रही उपस्थिति
रामगढ़वा।(vor desk)। बुधवार को रामगढ़वा गणेश महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सनातन विप्र समाज के तत्वाधान में आयोजित परशुराम जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि हर  समाज का केंद्र ब्रह्मण रहा है। लेकिन वर्तमान परिवेश में इस समाज का ह्रास हो रहा है।आज जरूरत है समाज के प्रमुख लोगों को एक नीति तैयार कर खोई हुई गरिमा को  फिर पुनर्स्थापित करने की।
वहीं गोविंदगंज के पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा कि  ब्राह्मणों का इतिहास रहा है कि  वह हमेशा सनातन समाज की रक्षा की है।  हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान के बदौलत ही आज सनातन समाज जिंदा है।

जबकि बेतिया के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि  ब्राह्मणों को सबसे पहले जरूरी है शिक्षित और संगठित होना।
बाल्मिकीनगर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी शाश्वत केदार पांडेय ने कहा कि  अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा देकर  ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।
मोतिहारी की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ चन्द्र लता झा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हम अपने अतीत से भटक गए है। ब्राह्मणों में   शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रबुद्ध जनों एवम आगत अतिथियों को  आयोजन समिति द्वारा फूलमाला पहना और  दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत इस्कॉन के भजन एवम विद्वान पंडितों के स्वास्ति वचन से किया गया।

  कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पंकज कुमार पांडेय उर्फ लोहा पांडेय ने की और संचालन अरुण कुमार ओझा ने किया।
मौके पर कार्यक्रम को  प्रो कर्मात्मा  पांडेय, सुशील पांडेय,  संजय पांडेय, प्रेमचंद्र पांडेय, मुक्तिनाथ ओझा, ब्रजेश कुमार ओझा, नंद किशोर पांडेय, प्रो उदय भान  तिवारी, बृज राज पांडेय एवम जितेन्द्र तिवारी आदि ने संबोधित किया।
मौके पर  झुनू पांडेय, लव कुमार चौबे , पुष्पेंद्र तिवारी, धनंजय मिश्र, अश्विनी  झा, सुशील मिश्र, बब्लू पांडेय,  हजारी तिवारी, संजय पांडेय, उपेन्द्र झा, ब्रज भूषण पांडेय, नागेंद्र नाथ  तिवारी सहित हजारों विप्र समाज के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!