Sunday, September 29

सीमा जागरण मंच द्वारा रक्सौल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

रक्सौल।(vor desk)।नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन एवं सीमा जागरण मंच के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय चिकित्सक डॉ नउरहसन हुसैन, सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता, डॉ प्रियांशु कुमार (सचिव NMO unit बेतिया), डॉ कुंदन कुमार( प्रदेश विद्यार्थी प्रमुख), रामनिवास भारती एवं अमित कुमार (प्रयास संस्था) ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इसकी अध्यक्षता सुरेश कुमार गुप्ता उर्फ बाबा द्वारा किया गया। चिकित्सा शिविर एक साथ सीमावर्ती 7 जिलों में 70 विभिन्न जगहों पर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य दलित एवं मजबूर बस्तियों में उनके घर तक पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाएं और दवा उपलब्ध कराना है, जो इलाज कराने में असमर्थ है। एवं स्वास्थ संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना है। ताकि रोग होने से बचा जा सके।
कार्यक्रम में डॉ अनमोल आनंद डॉ सुमित सागर , डॉ नारायण कुमार डॉ अमन कुमार ,सीमा जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र किशोर ठाकुर ,कोषाध्यक्ष प्रतीक चंद्र प्रसाद, श्रद्धा प्रमुख सुनील कुमार केसरीवाल ,नगर मंत्री सुनील कुमार , मंत्री राजन कुमार सरार्फ, मनोज कुमार राज, अरविंद कुमार ,निशू कुमार, अम्रित कुमार, मुकेश मिश्रा ,मणिलाल गुप्ता एवं नगर विस्तारक हिमांशु कुमार आदि ने सेवा कार्य को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।
इसके लिए पुर्व मेडिकल सुपरीटेंडेंट (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेतिया )डॉक्टर प्रमोद तिवारी
ने कार्यक्रम को सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!