Sunday, September 29

अंबेडकर ज्ञान मंच के तत्वाधान में मनी भारत रत्न बाबा साहब की 132 वीं जयंती, कटा केक-बंटी मिठाई,संविधान की रक्षा का लिया संकल्प!

रक्सौल,अम्बेडकर ज्ञान मंच रक्सौल के तत्वावधान में शुक्रवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अम्बेडकर के 132वी जयंती समारोह को विश्व ज्ञान दिवस के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया।इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के संस्थापक मुनेश राम,अध्यक्ष रविंद्र कुमार, चंदकिशोर पाल, भाग्यनारायण साह,राजेंद्र राम ने अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष संयुक्त रूप से केक काट दीप प्रज्जवलित कर किया।इस दौरान संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया और बाबा साहब के विचारो को जन जन तक पहुचाने का ऐलान किया गया।

मौके पर संस्थापक मुनेश राम ने बाबा साहेब कृतित्व व जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी को समाज में फैले नशाखोरी,दहेज प्रथा,बाल विवाह,अंधविश्वास जैसे सामाजिक कुरीतियों से खुद को मुक्त करना होगा।यही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत को संविधान रूपी अमूल्य सौगात देकर बाबा साहेब ने सर्वसमाज की महिलाओं व अभिवंचित वर्गो के साथ मजदूरों के कल्याण तथा भारत को विश्व गुरु बनाने की प्रेरणा दी।अध्यक्ष रविंद्र कुमार राम ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारों व आदर्शो पर चलकर ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है।इसके लिए हमें भारतीय संविधान जैसे मुक्कमल ग्रंथ को घर –घर पहुंचाने का आह्वान किया।चंद्रकिशोर पाल ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा लिखित भारतीय संविधान के समता,स्वतंत्रता,न्याय, बंधुता को अपनाकर ही देश में अमन –चैन भाईचारा कायम किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ज्ञान मंच द्वारा शुरू किया गया बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर दीप दानोत्स्व कार्यक्रम पूरे देश में अभियान बन चुका है और इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष शिक्षा के प्रचार –प्रसार के बीच शाम साढ़े सात बजे घर –घर अम्बेडकर उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।

कार्यक्रम के बीच नगर परिषद के प्रधान लिपिक चंदेश्वर बैठा ने बाबा साहेब के आदमकद प्रतिमा निर्माण के लिए पचास हजार रूपये नकद की राशि मंच को अनुदान देने की घोषणा की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, राजद नेता राम बाबू यादव,पूर्व प्रधानाध्यापक जगन राम,नंदलाल साथी,दीपक कुमार,विपिन कुशवाहा,बिट्टू कुमार विनय कुमार रजक,सपना पासवान,चंदेश्वर बैठा,संजीव कुमार,विक्रांत पासवान,विश्वनाथ मल्लिक,ध्रुवदेव राम,गौतम कुमार,छोटेलाल राम,ताराचंद राम,सज्जन पासवान,प्रकाश पासवान,सुरेश राम,महेंद्र बैठा,संजय कुमार,पूजा कुमारी,आदित्य राज,राजेश पासवान,रामपुकार भारती,प्रदीप रजक,भाकपा के श्यामबिहारी तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने बारी बारी बाबा साहेब की प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!