Wednesday, April 24

युवा सहयोग दल ने मनाया लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती,उनके आदर्शों को अपनाने पर बल!

रक्सौल।( vor desk )।जेपी महान स्वतंत्रता सेनानी एवं संपूर्ण क्रांति के जनक थे । उक्त बातें आज कलीनगरी में युवा सहयोग दल द्वारा आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं दल के संरक्षक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने कही। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि जे पी ने आपातकाल के विरुद्ध बिगुल फूंककर भारतीय राजनीति को नई दिशा दी।उनके क्रांतिकारी विचार सदैव हमें लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे ।उन्हें भारत छोड़ो आंदोलन का हीरो कहा जाता है।उन्होंने सम्पूर्ण व्यवस्था के परिवर्तन के लिए सम्पूर्ण क्रांति का नारा दिया था जो आज भी आवश्यक प्रतीत होता है।उन्होंने कहा था कि जबतक राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक क्रांति नहीं होगी तबतक किसी प्रकार के परिवर्तन की कल्पना नहीं की जा सकती है । देश की आज़ादी के बाद समूर्ण देश के युवकों को जागृत कर समाज मे व्याप्त कुरीतियों के विरुद्ध आंदोलन छेड़कर तानाशाही को समाप्त किया था ।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महासचिव संतोष कुमार ने किया ।उक्त अवसर पर बोलते हुए संरक्षक प्रो0 मनीष दुबे ने कहा कि वे युवकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं जिन्होंने सक्रिय राजनीति से दूर रहकर एवं भारत के उच्च राजनीतिक पदों को ठुकराकर अपना पूरा जीवन देश एवं समाज के लिए समर्पित रहा ।संतोष कुमार ने उन्हें राजनीतिक संत बताया ।नगर अध्यक्ष समरजीत कुमार ने युवकों से उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि राजनीति ही सब कुछ नहीं है।आज की राजनीति भटक गई है। नीरज कुशवाहा ने कहा कि जेपी एक क्रांति का नाम है।उन्होंने देश के युवकों को एकत्रित किया था और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा था।अनमोल तिवारी ने कहा कि जिनको जेपी ने देश के लिए तैयार किया वे ही जे पी को भुला गए ।उनके आदर्शों के विपरीत कार्य कर रहे हैं जो अत्यंत दुःखद है।समारोह में अरुण कुमार, सूरज पटेल,गणेश कुमार, साजन कुमार, घनश्याम गुप्ता, रोहित कुमार ,सतीश केशरी, म0 सैफ आदि उपस्थित थे ।धन्यवाद ज्ञापन सूरज पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!